Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHonda ने लांच की गजब फीचर्स वाली दमदार बाइक, कीमत जान कर...

Honda ने लांच की गजब फीचर्स वाली दमदार बाइक, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश

भारतीय बाजार में पंसद की जाने वाली होंडा कंपनी ने एक और दमदार एडवेंचर टूरिंग बाइक NX500 को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक की कीमत एक कार के बराबर है। इस बाइक के प्राइस ज्यादा होने के बावजूद भी यह लोगों को इतना पसंद आ रही है कि लोगों ने अभी से इसकी बुकिंग करवानी भी शुरू कर दी है।

- Advertisement -

आप इस धांसू बाइक को होंडा बिग विंग डीलरशिप से मात्र 10,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं। बता दें कि इस बाइक की डिलीवरी इसी साल 2024 की फरवरी से शुरू हो जाएगी।

NX500 बाइक के फीचर्स

- Advertisement -

आपको बता दें कि Honda की इस बाइक  में ऑल-एलईडी लाइटिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल दिया गया है। इसके अलावा बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बैकलिट 4-वे टॉगल स्विच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एक आपातकालीन स्टॉप सिग्नल के साथ 5 इंच का टीएफटी फुल-कलर टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे अचानक से ब्रेक लगाने पर यह सक्रिय हो जाता है। यह बाइक आईओएस के साथ एंड्रॉइड फोन कनेक्ट हो सकते हैं। इसमें आपको म्यूजिक/वॉइस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए हैं।

NX500 का इंजन और पावर

Honda की इस बाइक में 471cc, का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक DOHC इंजन दिया गया है, जिसमें समानांतर ट्विन-सिलेंडर लेआउट भी दिया हुआ है। इसके अलावा राइडर की सुविधा के लिए बाइक में क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट की सुविधा भी दी गई है।

कंपनी के अनुसार इन अपग्रेड्स ने इंजन को स्मूथ बना दिया है। इसमें दिया गया इंजन 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

NX500 का ब्रेकिंग सिस्टम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक में आगे की तरफ ट्विन डिस्क और रियर में पहिये पर एक सिंगल डिस्क दिया गया है। तो वहीं इसमें एक यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया हुआ है। इसके अलावा बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील और ब्लॉक-पैटर्नटायर दिया गया है।

NX500 की कीमत

आपको यह बाइक मार्केट तीन रंगों ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में मिल जाएगी। इस बाइक की कीमत के बारें में बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपए रखी है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular