Honda U-Go: इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर ने तो मार्किट लूट रखा है. आज एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक ने मार्किट में तबाही मचाई है. इसी बीच अभी हाल ही में होंडा U-GO भी बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है और तो और चीन में लॉन्च हो चूका है. चलिए आपको इस के बारे में डिटेल में बताते है.
रेंज और पावर
सबसे पहले शुरआत करते हैं होंडा U-GO की रेंज और पावर से. वैसे इस स्कूटर को लेने के बाद आपको अफ़सोस तो बिलकुल नहीं होगा. इस स्कूटर को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्कूटर की कीमत चीन में 7999 चीनी युआन है जो भारत में लगभग 90,000 रुपये है. अगर ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाती है तो ये 133 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है.
आपको ये दो इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग-अलग वैरिएंट्स में मिलेंगे. सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 800 वॉट और दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1200 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेगा. दरअसल 1200 वॉट वाला मॉडल आपको 53 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.
फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा की है ऐसे में फीचर्स आपके भर भर के होंगे. दरअसल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा U-GO में आपको फीचर्स दमदार मिलेंगे. आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी, 26 लीटर का बूट स्पेस, एलईडी डीआरएल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलसीडी डिस्प्ले जैसे धांसू फीचर्स दिए जाने वाले है. आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 वोल्ट/30 एंपियर का रिमूवल लिथियम आयन बैट्री दिया जाने वाला है.
लॉन्च
बात अगर लॉन्च की करें तो अभी होंडा कंपनी ने अपने U-GO को लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है. ऐसे में ये भारत में कब तक आएगी इसका कुछ कह पाना बहुत मुश्किल है. फिर भी ऐसी उम्मीद की जा रही है की इस स्कूटर को साल 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा. भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है.
