Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHonda का सबसे पॉवरफुल स्कूटर,इतना सस्ता है कि आप फटाफट खोल लें...

Honda का सबसे पॉवरफुल स्कूटर,इतना सस्ता है कि आप फटाफट खोल लें तिजोरी

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय टू व्हीलर बाजार में अपने दमदाप वाहनों के लिए जानी जाती है फिर बात चाहे बिक की हो या फिर स्कूटर के। सड़को पर स कपंनी की बाइक स्कूटर तेजी के साथ रेस लगाते नजर आते है। यदि आप स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो अभी हाल ही में होंडा ने अपना शानदार स्कूटर डियो 125 रेप्सोल एडिशन (Honda Dio 125 Repsol Edition) को उतार दिया है। इससे पहले कंपनी की हॉर्नेट 2.0 मार्केट में आते ही हंगमा मचा चुकी है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि कपंनी ने इस स्कूटर को मार्केट में उतारने से पहले कई आधुनिक फीचर्स के साथ उतारा है। इसमें आपको पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है। आइए जानते है इस स्कूटर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में

Honda Dio 125 Repsol Edition का इंजन

Honda Dio 125 Repsol Edition के इंजन के बारे में बात करें तो स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन की गई इस स्कूटर में 123.92 सीसी का एक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो क्षमता 8.28 bhp की अधिकतम पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है। और इसे नए रॉस वाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको 4 स्ट्रोक BSVI OBD2 इंजन देखने को मिलता है।

- Advertisement -

Honda Dio 125 Repsol Edition का ब्रेकिंग सिस्टम

Honda Dio 125 Repsol Edition स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्कूटर में राइडर की सेफ्टी का विशेष ख्याल रखा गया है इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है। वहीं सस्पेंशन सिस्टम के तौर पर इसके फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाईड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।

Honda Dio 125 Repsol Edition की कीमत

Honda Dio 125 Repsol Edition की कीमत के बारे मे बात करें तो बाजार में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 92,300 रुपये रखी गई है। इसके साथ कंपनी ने 10 साल की वारंटी उपलब्ध कराई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular