Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileइस बाइक पर करेंगे सफर तो नहीं हटेगी लकड़ियों की नज़र, माइलेज...

इस बाइक पर करेंगे सफर तो नहीं हटेगी लकड़ियों की नज़र, माइलेज है जबरदस्त

Yamaha R15: यामाहा लोगों को क्यों पसंद आती है ये हमे आपको बताने की जरूरत नहीं है. इस कंपनी का लुक आपका दिल जीत लेगा. एक बार फिर से ये बाइक चर्चे में है Yamaha R15 है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें इंजन धाकड़ मिलने वाला है. लोग इसके दीवाने है. इसमें आपको इंजन ऐसा मिलने वाला है जिसमें आपको जबरदस्त माइलेज मिलेगा. चलिए आपको इसके बारे में आपको डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन

Yamaha R15 में आपको दमदार शक्तिशाली इंजन दिया गया है. असल में Yamaha के इस बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस इंजन को 18.4 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बाइक के फीचर्स लड़कियों के दिलो पर राज कर रहा है. आप इस बाइक में ये समझ लीजिए की इसमें आपको फीचर्स की कोई कमी नहीं होने वाली है. असल में इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे. आपको इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, 282mm फ्रंट डिस्क, 220mm रियर डिस्क, LED हेडलाइट जैसे एक से बढ़कर फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ साथ डिजिटल डिस्प्ले, Y-कनेक्ट ऐप सपोर्ट, डुअल-चैनल ABS, दो राइडिंग मोड- स्ट्रीट और ट्रैक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्टर जैसी सुविधाएं मिलती है.

- Advertisement -

कीमत

बात अगर इस बाइक के कीमत की करें तो इस yamaha R15 Dark Knight एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 1,81,900 रुपये है. असल में ये KTM Duke को कड़ी टक्कर देता है. सिर्फ एक नही बल्कि इस बाइक का मुकाबला Tvs Apache RTR , Bajaj Pulsar जैसी गाड़ियों से होता है. असल में इस बाइक की काफी समय से मार्केट में डिमांड है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular