IPL 2024: आईपीएल 2024 के सीजन में सभी टीम के प्लेयर काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहे है। पंजाब किंग्स ने 2023 में मिनी ऑक्शन के द्वारन Shashank Singh को खरीदा था। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो पंजाब किंग्स ने गलती से शशांक सिंह को खरीदा था।

लेकिन अभी Shashank Singh ने ही पंजाब किंग्स (PBKS) टीम को गुजरात टाइटंस के बीच में हुए मैच में जीत हासिल करवाया था। 4 अप्रैल को PBKS के साथ GT टीम का 17th मैच था। इस मैच में PBKS टीम ने जीत हासिल किया है, जिसमे सबसे ज्यादा भूमिका 32 साल के Shashank Singh का है। क्यूंकि शशांक सिंह ने मैच में अच्छा Perform किया है।

पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह बने हीरो

4 अप्रैल को हुए आईपीएल मैच में GT ने 199 रन बनाया था, और उस मैच में पंजाब किंग्स ने 200 रन बनाकर जीत हासिल किया था। पंजाब किंग्स ने तो इस मार्च में अच्छा Perform किया ही था उसी के साथ गुजरात टाइटंस ने भी इस मैच में काफी अच्छा परफॉर्म किया था।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में हुए आईपीएल मैच में Shashank Singh ने ही PBKS को जीत दिलाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स ने Shashank Singh को टीम में गलती से खरीदा था। लेकिन अभी Shashank Singh के वजह से ही टीम को जीत हासिल हुआ है।

और शशांक सिंह के बारे में PBKS ने भी एक वीडियो X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच में हुए मैच में PBKS टीम के दमदार बल्लेबाज Shashank Singh ने मैच में 29 Balls पर 61 RUN मारा था। और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में हुए मैच में जीत का असली हकदार शशांक सिंह है।