Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileJupiter और Access 125 की बाट लगाने आ रही Honda Activa 7G,...

Jupiter और Access 125 की बाट लगाने आ रही Honda Activa 7G, धांसू लुक और स्मार्ट फीचर्स से मचाएगी तहलका

नई दिल्ली। Honda कंपनी की Activa स्कूटी आपको शहर से लेकर गांव तक हर जगह देखने को मिल जाएगा। आज के समय में होंडा के एक्टिवा की ज़बरदस्त डिमांड है। वैसे तो स्कूटी वैरियंट में कई कंपनियों की स्कूटी बाजार में उपलब्ध है लेकिन आज के समय में हां के एक्टिवा की देशभर में ज़बरदस्त डिमांड है। एकटिवा की अपार सफलता को देखते हुए होंडा कंपनी जल्द ही बाजार में एक्टिवा का नया वर्जन उतारने वाली है इसका नाम है Honda Activa 7G. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में ग्राहकों को दमदार इंजन और कई एडवांन्स फीचर्स मिलेंगे।

- Advertisement -

Honda Activa 7G इंजन

Honda Activa 7G स्कूटर में कंपनी पहले के मुकाबले दमदार इंजन देने वाली है। ये बदलाव इस स्कूटी को और शानदार बना देगी। जानकार बताते हैं कि होंडा कंपनी नई एक्टिवा 7G में 110cc का फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन 7.68 बीएचपी का पावर और 8.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने वाला होगा।

Honda Activa 7G के फीचर्स 

होंडा कंपनी आने वाली नई स्कूटर Honda Activa 7G में कई शानदार फीचर्स जोड़ सकती है जो इस स्कूटर को और शानदार बना देंगे। इसके बाद होंडा की एक्टिवा और हाईटेक हो जाएगी। आने वाली नई स्कूटर में एनालॉग मीटर की जगह अब डिजिटल मीटर मिलेगा। जिसके अंदर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिलेगा। यदि आप राइडिंग के समय कुछ ज्यादा सामान कैरी करना चाहते हैं तो इसकी सीट के नीचे और ज्यादा स्पेस मिलेगा।

- Advertisement -

Honda Activa 7G की कीमत

यदि होंडा की नई स्कूर की कीमत को देखें तो अभी तक इसके कीमत की जानकारी नहीं मिल पाई है। वैसे जानकार बता रहे हैं कि नए वैरियंट की कीमत पिछले वाले से ज्यादा हो सकती है। पिछले मॉडल से नई स्कूटर की कीमत 30 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है।

 

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular