Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileबस लगवा लें ये टायर, मिलेगी रॉकेट की रफ़्तार और बढ़िया माइलेज,...

बस लगवा लें ये टायर, मिलेगी रॉकेट की रफ़्तार और बढ़िया माइलेज, जान लें डिटेल्स

आज के समय में पेट्रोल, डीजल तथा सीएनजी से चलने वाले वाहनों की लंबी कतार है। इसके अलावा अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को भी तेजी से खरीद रहें हैं। आने वाले समय में सोलर एनर्जी से चलने वाले वाहन भी सड़कों पर दौड़ते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इन सबहि वाहनों के अच्छे माइलेज के लिए फ्यूल सेविंग टायर्स का इस्तेमाल किया जाना है। अतः इस बात को ध्यान में रखते हुए अब अपोलो टायर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए स्पेशल टायर्स को लांच किया है।

- Advertisement -

अपोलो टायर्स ने लांच किये टायर्स

आपको बता दें कि अपोलो टायर्स ने इलेक्टिक वाहनों के लिए स्पेशल टायर्स को लांच किया है। कंपनी ने इन टायर्स को पैसेंजर व्हीकल तथा टू व्हीलर्स के लिए लांच किया है। इनमें एम्पीयरियन रेंज इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल के लिए तथा अपोलो WAV इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के लिए लांच की गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इन टायर्स से व्हीकल को ज्यादा माइलेज मिलेगा।

अपोलो एम्पीयरियन रेंज के टायर्स से मिलेंगे ये लाभ

आपको बता दें कि इस रेंज के टायर्स रोलिंग रेसिस्टेंस, इलेक्ट्रिक ट्रेड पैटर्न डिजाइन, कम शोर तथा एयरोडायनेमिक साइडवॉल के साथ आता है। यह टायर टाटा नेक्सन, हुंडई कोना, MG Zs तथा अन्य गाड़ियों में लगाया जाएगा। इस टायर को एम्पीयरियन ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी ने PV कैटेगिरी के लिए 5 स्टार रेटिंग के साथ फ्यूल सेविंग लेबल लेने वाला पहला इंडियन टायर घोषित किया है।

- Advertisement -

WAV रेंज के टायर्स से मिलेंगे ये लाभ

यह अपने स्पेशल डिजाइन कम बजन, लो रोलिंग रेसिस्टेंस वाले इसलेक्ट्रिक स्कूटर्स जैसे TVS iQUBE, एथर 450 तथा बजाज चेतक में इस्तेमाल किया जाएगा। वर्तमान में कंपनी इस कैटेगिरी में बेहद कम संख्या देखते हुए अब अगले चरण में मोटरसाइकिलों के लिए EV टायर तैयार करने की योजना बना रही है।

अपोलो एम्पीयरियन तथा WAV टायर की विशेषताएं

कंपनी का दावा है कि यह टायर बैटरी सेविंग का कार्य करेगा। इनके इस्तेमाल से 8% तक बैटरी सेविंग होगी। इस कारण से आपके वाहन की रेंज भी बढ़ेगी। इसके अलावा ये टायर आवाज भी कम करेंगे। इस कारण से कंफर्ट बढ़ जाएगा। इनके इस्तेमाल से सभी सड़कों पर बेहतर गृप मिलेगी। मौजूदा टायर्स की कीमत से इनके दाम 5% तक अधिक होंगे।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular