भारतीय टू व्हीलर बाजार में मौजूद स्पोर्ट्स बाइकों को अपनी रफ़्तार तथा आकर्षक लुक के लिए पसंद किया जाता है। इसी सेगमेंट की बाइक KTM Duke 200 युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

हालांकि मार्किट में इसकी कीमत काफी ज्यादा है लेकिन यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो काफी कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। यहां हम आपको QUIKR वेबसाइट से कुछ ऑफर्स के बारे में बता रहें हैं। जहां से आप अच्छी कंडीशन की सेकेंड हैंड KTM बाइक को काफी कम दामों में खरीद सकते हैं।

  • QUIKR वेबसाइट के पहले ऑफर में KTM Duke 200 को काफी सस्ते में सेल किया जा रहा है। इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है। इस बाइक के 2018 मॉडल को यहां सेल किया जा रहा है। यह अभी तक 23,000 किलोमीटर तक ही चल पाई है और इसके लिए मात्र 11 हजार रुपये की मांग की जा रही है।
  • केटीएम ड्यूक 200 के 2016 मॉडल को QUIKR वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। कोयम्बटूर की इस बाइक को 15580 किमी तक ही चलाया गया है। इस बाइक के लिए 25 हजार रुपये की मांग की गई है।
  • KTM Duke 200 बाइक के 2016 मॉडल को QUIKR वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। यह कोलकाता की बाइक है तथा इसको 15880 किमी तक चलाया गया है। इसको बाइक को आप 25 हजार रुपएमें खरीद सकते हैं।
  • KTM Duke 200 बाइक का 2019 मॉडल भी QUIKR वेबसाइट पर सेल किया जा रहा है। रांची की इस बाइक को 30,000 किलोमीटर तक ही चलाया गया है। इस बाइक के लिए 35,000 रुपये की मांग की गई है।