Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileपिछले साल ये गाड़ी थी टॉप 5 में, मारुति है नंबर 1...

पिछले साल ये गाड़ी थी टॉप 5 में, मारुति है नंबर 1 पर

Best Selling Car In 2023: इंडियन कार मार्केट में एक नहीं बहुत सारी कंपनी है. लेकिन कुछ कंपनी पर लोग भरोसा करते है. इन्ही में से एक कंपनी है मारुति सुजुकी. ये एक ऐसी कंपनी है जो लोगों के हिसाब से कार बनती है. चाहे फिर बात लुक की हो या फिर बजट की हो. ये एक मात्र ऐसी कंपनी है जो सबसे ज्यादा कारें बेचने में सफल रह पाती है. दरअसल मारुति सुजुकी टॉप सेलिंग कार कंपनी बन चुकी है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये साल 2023 में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाले हैं.

- Advertisement -

दरअसल इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो इस लिस्ट में भी मारुति सुजुकी के मॉडल सबसे ऊपर रहते हैं. पिछले साल यानी की साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें रही है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है मारुति स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो, ब्रेजा और टाटा नेक्सन कार में से एक हैं. वही आपको इस पहले चार मॉडल मारुति के हैं और फिर पांचवें नंबर पर आती है टाटा की.

बात अगर साल 2023 के मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बात करें तो ये कुल 2,03,469 यूनिट्स बिक्री कर दी हैं. इसके साथ ही, इसने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के खिताब को अपने नाम कर लिया है. वही पिछले साल 2022 की तुलना में इसकी बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ दी गयी है क्योंकि तब 1,76,424 यूनिट्स बिक्री की गयी थीं. इस गाड़ी के बाद मारुति सुजुकी वैगनआर, बलेनो और ब्रेजा दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर बिक्री में रखी गयी हैं.

पिछले साल यानी 2023 की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट

  1. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है Maruti Swift जिसकी 2,03,469 यूनिट्स बिक्री हुई थी.
  2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Maruti WagonR- 2,01,301 यूनिट्स बिक्री हुई थी.
  3. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Maruti Baleno- 1,93,989 यूनिट्स बिक्री हुई थी.
  4. इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर Maruti Brezza- 1,70,588 यूनिट्स बिक्री हुई थी.
  5. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Tata Nexon- 1,70,311 यूनिट्स बिक्री हुई थी.
- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular