Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileInnova का पत्ता साफ़ करेगी Mahindra Bolero SUV, सस्ते दामों में मिल...

Innova का पत्ता साफ़ करेगी Mahindra Bolero SUV, सस्ते दामों में मिल रहें हैं लक्जरी फीचर्स, जान लें डिटेल्स

महिंद्रा कंपनी के सभी वाहनों को हमारे देश में काफी लंबे समय से लोग इस्तेमाल करते आ रहें हैं। आज हम आपको इसकी एक ऐसी गाड़ी के बारे में बता रहें हैं। जिसको गावों से लेकर शहरों तक सभी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि इस गाड़ी का नाम Mahindra Bolero SUV है। अपनी इस लोकप्रिय गाड़ी को अब कंपनी नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतार रही है।

- Advertisement -

अतः इस बार इसमें आपको कई नए फीचर्स तथा कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। खबर आ रही है कि कंपनी इस बार इस गाड़ी के लुक में भी बदलाव कर सकती है। नया लुक पहले से ज्यादा आकर्षक होगा।

बताया जा रहा है इस नए वेरिएंट में गाड़ी में आपको अधिक बूट स्पेस तथा सिटिंग स्पेस मिलेगा। Mahindra Bolero SUV के लुक की बात करें तो बता दें कि इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी रूफ रेल, फॉग लैंस, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स तथा डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप ऑफर करती है। जिससे इस गाड़ी का लुक काफी ज्यादा इम्प्रूव होता है।

- Advertisement -

Mahindra Bolero SUV के फीचर्स

इसमें आपको USB कनेक्टिविटी, मैनुअल एयर कंडिशनर, ABS के साथ EBD, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, स्पीड अलर्ट, Bluetooth म्यूजिक सिस्टम, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके इंजन की बात करें तो बता दें कि आपको इसमें 1.5-लीटर का तीन-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन दिया जाता है। जो की 75 एचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 210 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra Bolero SUV की कीमत

आपको बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी को 3 ट्रिम स्तरों B4, B6 और B6 Opt में लांच किया गया है। इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) के बीच है। डुअल एयरबैग्स आने से इस गाड़ी के सभी मॉडल की कीमतों में 14 से 16 हजार रुपये की वृद्धि हुई है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular