Mahindra BSA Gold Star 650: आप सब ने Bullet और Jawa को तो जरूर देखा होगा. असल में Mahindra की धांसू बाइक, खतरनाक लुक के साथ दमदार इंजन देखे कीमत, मौजूदा समय में क्रूजर सेगमेंट में बाइक की अच्छी-खासी रेंज मिल जाएगी. दरअसल जिस बाइक की बात कर रहे हैं उस बाइक का नाम है Mahindra BSA Gold Star 650.चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
लॉन्च
बता दे कि MAhindra की ये धांसू बाइक जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली है. यह कब तक लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है.
कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे बात अगर Mahindra BSA Gold Star बाइक की कीमत की करें तो असल में मार्केट में इसकी कीमत 3.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बाइक की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है. ऐसे में आपको इसके फीचर्स भी काफी अलग दिखने वाली है. ऐसे में इसकी कीमत में आपको बड़ा अंतर देखने को मिलेगा.
इंजन
बात अगर Mahindra के इस धांसू बाइक में मिलने वाले इंजन की करें तो आपको इसमें BSA Gold Star 650 बाइक में लिक्विड कूल्ड टेक्नोलोजी आधारित 652cc का सिंगल सिलेंडर और फोर वाल्व इंजन मिलता है. असल में इंजन का पुराना लुक बनाए रखने के लिए एयर फिन्स का इस्तेमाल करते हैं. असल में यह इंजन 44 bhp की पावर और 55 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक में लगा इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
