Nissan X-Trail Car:ऑटो सेक्टर एक से बढ़कर एक गाड़ी लॉन्च कर रही है. आज कल के कार में आपको धांसू इंजन और धाकड़ फीचर मिलता है. अगर आप भी एक अट्रैक्टिव कार की तलाश में है तो आपको निसान की नई कार को ले सकते है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. इसमें आपको इसमें इंजन भी धाकड़ इंजन भी मिलता है. जिस गाड़ी की बात हम कर रहे हैं गाड़ी का नाम Nissan X-Trail SUV है. चलिए आपको इसके फीचर्स और इंजन के बारे में बताते है.
Nissan X-Trail suv का इंजन
बात अगर नई Nissan X-Trail suv 2023 में आपको हाइब्रिड तकनीक भरा इंजन मिलता है. यही नहीं आपको बता दें की इस नई एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें आपको 163 HP की पावर और 300 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार के टॉप स्पीड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड मिलता है.
Nissan X-Trail suv के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें दी जाने वाली फीचर्स में आपको धांसू इंटीरियर मिल रहा है. आपको इस नई कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक ऐसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंज, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन पार्किंग ब्रेक के कई सारे फीचर्स मिलते है.