Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileअब होगी Bajaj Pulsar CNG की धमाकेदार एंट्री, धांसू फीचर्स के साथ...

अब होगी Bajaj Pulsar CNG की धमाकेदार एंट्री, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन

आपको बता दें की बाइक निर्माता कंपनी Bajaj Auto अब अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी ने प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने भविष्य में कंपनी के आने वाले वाहनों को लेकर मीडिया से बात की है तथा Bajaj Pulsar के 100 सीसी सेगमेंट में आने वाली CNG बाइक के संकेत भी दिए हैं। इसके अलावा राजीव बजाज ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से CNG वाहनों पर GST घटाकर 18% करने का भी अनुरोध किया है।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar CNG में मिलेगा दमदार इंजन

आपको बता दें कि Bajaj Pulsar CNG बाइक में आपको दमदार इंजन मिल सकता है हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक के इंजन के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की है। लेकिन वर्तमान में उपलब्ध पल्सर की रेंज पर गौर करें तो इसके पोर्टफोलियो में 250cc तक की बाइकें उपलब्ध हैं।

ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है की कंपनी पल्सर के 400 सीसी के वेरिएंट को लांच कर सकती है। लेकिन आपको बता दें की बजाज डोमिनार 400 सीसी पहले से ही उपलब्ध है अतः यदि कंपनी 400 सीसी की बाइक को निकालती है तो उसमें डोमिनार 400 सीसी के इंजन का इस्तेमाल हो सकता है।

- Advertisement -

जल्दी होगी Bajaj Pulsar CNG की बाजार में एंट्री

आपको बता दें की 2016 में सरकार ने दो पहिया वाहनों को सीएनजी पर चलाने के लिए नई दिल्ली में एक पायलट प्लॉन को शुरू किया था। जिसके तहत कुछ फ़ूड डिलीवरी कंपनियों ने CNG-पावर्ड होंडा एक्टिवा मॉडल का इस्तेमाल किया था।

अपनी नई बाइक को लेकर बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है की कंपनी जल्दी ही Bajaj Pulsar के 6 नए अपग्रेड मॉडल्स लेकर आ सकती है। इसके अलावा कंपनी Triumph और Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रोडक्शन को बढ़ाने का भी कार्य कर रही है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular