Retro कंपनी बेहद ही कम्फर्टेबल गाड़ियां पेश करती है. बाइक्स का लुक बेहद शानदार होता है. यदि आप बाइक खरीदने का सोच रहे है.तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस लेख में हम आपको retro बाइक के बारे में जानकारी देंगे.
जानिए बाइक्स की खासियत और कीमत
Retro bikes कों ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया जाता है.साथ ही यह 900cc ट्विन इंजन के साथ उपलब्ध है.इसमे 64 Hp की पावर और 80Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है.इसकी कीमत ₹8.35 लाख है.
जानिए Benellia Leoncino 500 के बारे में
यह एक classic रेट्रो बाइक है.साथ ही इसमे 500cc लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक उपलब्ध है.यह 46.8 bhp की पावर के साथ चलती है और 46Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.इसमे डिस्क ब्रेक, LED जो राउंड शेप की है.इसकी कीमत 5.38 लाख है.
जानिए Royal Enfield Continental GT के बारे में
इसमे 648cc ट्विन इंजन उपलब्ध है.साथ ही यह 47Hp की पावर और यह 52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध है. इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दी गई है.इसकी कीमत 3.04 लाख है.
जानिए Kawasaki Z900RS के बारे में
इसमे 948cc और 4 सिलिंडर, DOHC और लिक्विड कूल्ड इंजन उपलब्ध है. इसमे 108Hp की पावर और 94 Nm का पीक टॉर्क है.इसमे राउंड LED हेडलैंप उपलब्ध है.इसमे आपको 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा.इसकी कीमत 15.70 लाख है.
जानिए Royal Enfield Interceptor 650 के बारे में
इसमे 648 cc का ट्विन और चार स्ट्रोक साथ ही एयर या आयल कुल्ड इंजन उपलब्ध है.इसमे 47bhp की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क है.इसकी कीमत ₹3.67 लाख है.
