साउथ कोरिया की कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच किए है। जब भारत में स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट आया था तो लोगों की पहली पसंद Samsung ही हुआ करती थी, जिसको कंपनी ने आज भी बरकरार रखा है।

ऐसा ही Samsung का Galaxy M14 5G Smartphone है, जिसमें कंपनी ने कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए हैं। लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण ज्यादा खरीदा नहीं जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने भारत में इस हैंडसेट के दाम में काफी कटौती कर दी है, जिसके बाद से यह बाजार में काफी ज्यादा बिक रहा है। तो चलिए अब आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G के खास फीचर्स

• आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दी हुई है।
• इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए 5nm Exynos 1330 का चिपसेट दिया है।
• Samsung का यह फोन Android 13 के One UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
• इस फोन में दी गई स्टोरेज के बारे में बात करे तो इसमें 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
• कंपनी ने इस हैंडसेट में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है।
• सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया है।
• कंपनी ने इसमें पावर के लिए 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy M14 की कीमत और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोनों की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद इनकी कीमतें क्रमशः 12,490 रुपये और 13,990 रुपये हो जाती है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर वेरिएंट आइसी सिल्वर, बेरी ब्लू और स्मोकी टील ऑप्शन में मार्केट में निकाला है।