Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileसिर्फ 72,000 हजार में सेकंड हैंड Wagon R, महज 16212 किमी चली...

सिर्फ 72,000 हजार में सेकंड हैंड Wagon R, महज 16212 किमी चली हुई

नई दिल्ली। भारत के फोर व्हीलर मार्केट में इन दिनों नई गाड़ियों की अपेक्षा पुरानी गाड़ियों को खरीदने की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। क्योकि नई गाड़ियों के समान ही बाजार में आपको कम चली हुई अच्छी कंडिशन की कार या बाइक काफी कम कीमत के साथ असानी में मिल जाती है। यदि आपका बजट कम है और आप नई शानदार कंडिशन की कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बात रहे है जहां से आप अपनी पंसद की पुरानी कार को काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते है।

- Advertisement -

मार्केट में ऑफलाइन या ऑनलाइन कार खरीदने के लिए आप  carwale, cardekho और spinny  जैसे और भी कई वेबसाइट पर जा सकते है जहां से आप पुरानी कार को काफी कम कम कीमत पर खरीद सकते हैं आईए जानते हैं काफी कम कीमत के साथ सेल की जाने वाली कारों के बारे में…

Maruti Suzuki Wagon R

शानदार कंडिशन की पुरानी कार में सबसे पहला नाम Maruti Suzuki Wagon R का आता है जो 5 सीटर कार है। इसे cardekho वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्टेड कराया गया है। यह कार 2010 मॉडल की है जो अब तक मात्र 73000 हजार किमी ही चली हुई है। यह पेट्रोल वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन कार है। इस कार की लोकेशन इंद्रापुरम, गाजियाबाद की है। जो DL3C नंबर पर रजिस्टर्ड है। इसमें आपको ट्यूबलेस टायर के साथ सुरक्षा के लिए एयर बैग भी देखने को मिलते हैं। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हाँ तो आप इसको मात्र 1.72 लाख में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -

Tata NEXON

दूसरे नम्बर पर Tata NEXON का नाम आता है  यह कार 2019 मॉडल की है जो अब तक  16212 किलोमीटर ही चल पाई है। यह 1ST ओनर कार है UP-14 से रजिस्टर्ड इस कार की लोकेशन सेक्टर-18, नोएडा की है। इस कार में आपको 1198 cc का जबरदस्त इंजन देखने को मिल सकता है। इस कार को आप मात्र 8.34 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Renault Kwid

तीसरे नम्बर पर Renault Kwid  कार का नाम शामिल है यह कार साल 2015 मॉडल की है। यह पेट्रोल कार है जो अब तक 55261 किलोमीटर चल चुकी है। इसकी लोकेशन नोएडा में है। इस कार को मात्र 2.6 लाख रुपये में लिस्ट किया गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular