आज के समय में देश के हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है अपनी खुद की फोर व्हीलर लेने का। ऐसे में यदि आप भी कोई कर लेने की सोच रहे हैं जो बेहतर माइलेज देने के साथ ही काम मेंटेनेंस खर्च भी हो। तो आज हम आपके लिए Tata Tiago के 1.2 Revotron XZA वेरिएंट का रुख करने जा रहे हैं। इस गाड़ी में आपको 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज के साथी दमदार इंजन मिलता है।

यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 3 लाख रुपए में इस दमदार हैचबैक फैमिली कार को अपना बना सकते हैं। इस गाड़ी में आपको कई शानदार फीचर्स अधिक माइलेज और दमदार इंजन मिलती है। चलिए आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप सिर्फ 3 लाख में इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।

Tata Tiago के 1.2 Revotron XZA  फीचर्स

अगर हम इस गाड़ी में सभी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1199cc का तीन सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे यह 114 Nm का अधिकतर टॉर्क और 83.83 Bhp की अधिकतर पावर पैदा कर सकता है। जिस वजह से इंजन के मामले में यह गाड़ी काफी दमदार है।

मैं आपको बता दे कि यह एक फाइव सीटर वाली गाड़ी है जो की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है यह शानदार गाड़ी 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का ARIA माइलेज देती है। जबकि 16.04 किलोमीटर प्रति लीटर का सिटी माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा गाड़ी में 35 लीटर तक का फ्यूल टैंक दिया है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170MM है।

Tata Tiago के 1.2 Revotron XZA वेरिएंट को सिर्फ 3 लाख में घर लाएं

आपको बता दे कि आप इस गाड़ी को सिर्फ 3 लाख में खरीद सकते हैं जबकि इस गाड़ी के एक्सेस शोरूम कीमत आज के समय में 5.81 लख रुपए है दरअसल यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है इसके अलावा कंपनी इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद कर चुकी है। जिसे आप कारदेखो की वेबसाइट पर सिर्फ 3 लाख में खरीद सकते हैं।

आपको बता दे की इस सेकंड हैंड गाड़ी के फर्स्ट ओनर ने इसे 38,398Km तक चलाया है तथा गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। यह परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ी देती है गाड़ी अपने बजट के हिसाब से परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करा कर गाड़ी के ओनर का कांटेक्ट डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।