Royal Enfield Classic 350 Bobber: रॉयल एनफील्ड अपने बाइक में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. दरअसल इस मौजूदा समय में ये बाइक 650cc और 350cc इंजन वाले कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इसी बीच एक और ऐसी बाइक सामने आयी है जिसे देखने के बाद आप भी बाकी लोगों के तरह इस बाइक के दीवाने हो जाएंगे

अभी हम आप से जिस बाइक के बारे में बात कर रहे थे उस बाइक का नाम है Royal Enfield Classic 350 Bobber. इस बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

रॉयल एनफील्ड बॉबर

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस रॉयल एनफील्ड बॉबर बिलकुल इस कंपनी की दूसरी बाइक Meteor 350 पर बेस्ड है. दरअसल इस बॉबर में फॉरवर्ड-सेट फुट पेग्स, एप-हैंगर हैंडलबार, स्प्लिट सीटें और ब्लैक्ड-आउट इंजन कंपोनेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आपको इस बाइक में गोल हेडलाइट मिलेंगे, जो मोटरसाइकिल के ओवरऑल बॉबर स्टाइल को बहुत हद्द तक बढ़ता है.

यही नहीं आपको इस में रॉयल एनफील्ड का नया जे-सीरीज़ इंजन दिया जाने वाला है. ये इंजन अभी तक आपने हंटर 350, मीटिओर 350 और क्लासिक 350 में देखा होगा. दरअसल यह 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया होगा जो 20bhp और 27Nm आउटपुट देने में सक्षम है. बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

आपको इस नए बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक, स्पोक व्हील, एलईडी हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पीछे की सीट ऑप्शनल हो ऐसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं..

यही नहीं इस रॉयल एनफील्ड बॉबर का मुकाबला जावा 42 बॉबर और पेराक से दिया जा रहा है. यही नहीं इसे कीवे वी302सी भी चुनौती देने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है.