नई दिल्ली। 70 का दशक में बड़े बड़े घरानो में बुलेट का बोलबाला ज्यादा था। जिसमें बीएसए जैसी कंपनियों की मोटरसाइकिल उन दिनों अमीरों के दरबार की शोभा बढ़ाती थीं जिनमें रॉयल एनफील्ड बुलेट से लेकर रॉयल एनफील्ड जैसी बुलेट का नाम शामिल था। यह बुलेट ना केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखने को मिलती थी। लेकिन किसी कारणों से कंपनी ने इस बुलेट का प्रोडेक्शन बंद कर दिया, जिसके बाद यह बाइक सड़को पर दिखना बंद हो गई।
इन पंसदीदा मोटरसाइकिल में में एक राजदूत (Rajdoot) भी लोगों की शान रही है। राजदूत के नाम से फेमस हुई इस बाइक का पूरा नाम राजदूत एक्सेल टी था। इस मोटरसाइकिल ने 30 साल से भी ज्यादा समय तक भारत की सड़को पर राज किया है। जिसके दमदार माइलेज के चलते इसे सड़कों की रानी कहा जाता रहा है।
अब लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कपंनी एक बार फिर से राजदूत को लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 1 साल में इस मोटरसाइकिल को शोकेस किया जाएगा और फिर कुछ ही समय में इसे लॉन्च कर डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. आइये आपको बताते हैं क्यों थी ये मोटरसाइकिल इतनी खास…
शानदार टेक्नोलॉजी से लैस इंजन
बताया जा रहा है कि नए लुक में दोबारा एंट्री करने जा रही राजदूत अब नए अवातार के साथ पेश की जाने वाली है। जिसमें इसका इंजन पहले से अधिक दमदार देखने को मिलेगा। इससे पहले की बाइक में आपको 173 सीसी का इंजन दिया जाता था। जो की काफी हल्का था।अब नई बाइक में आपको 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा जो की पहले इंजन से काफी ज्यादा पावरफुल होगा। पहले इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था।
आधुनिक फीचर्स का होगा समावेश
बताया जा रहा है कि इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार इस बाइक में कंपनी आपको डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिट, मोबाइल चार्जिंग, स्लीपर क्लच जैसे आधुनिक फीचर्स भी देगी साथ ही इसका माइलेज भी पहले से अधिक होगा।