New Maruti suzuki baleno:  MARUTI  की सभी गाड़ियां ही काफी तारीफ करने लायक होती है. अभी हल ही में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली Baleno का नया वर्शन मार्किट में आ गया है. ये नया वर्शन सबके छक्के छुड़ा रहा है. इस नई गाड़ी का माइलेज और फीचर्स आपको दीवाना बना देगा. बात कीमत की करें तो इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं रखी गयी है. लोगों में इसका क्रेज़ इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग आल्टो को भी भूल गए है. चलिए आपको बताते है कि ये नया बलेनो लॉन्च कब होने वाला साथ ही इसकी कीमत और फीचर्स क्या-क्या है.

जानें कब होगा Maruti suzuki baleno

आपकी जानकरी के लिए बता दे नई Maruti suzuki baleno को टॉप -स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट अभी हाल ही में लॉन्च हो सकता है.

Maruti suzuki baleno के शानदार फीचर्स

बात अगर Maruti Suzuki बलेनो कार के फीचर्स की करें तो आपको इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, हेडअप डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलते है. आपको इस मारुति Suzuki Baleno के इंटीरियर में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. आपको इसमें नया डैशबोर्ड के साथ ही नए एसी कंट्रोल पैनल, नए एसी वेंट्स, बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे चीज़ो को नए रुपए में लाया गया है.

Maruti suzuki baleno का दमदार इंजन

बात अगर Maruti Suzuki Baleno के प्रीमियम हैचबैक में मौजूद इंजन की बात करें तो आपको इसमें 1197 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है. आपको इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 88 bhp की पावर और 115 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्ष्म है. इस गाड़ी के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें वीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है. बात अगर इसके द्वारा दी जाने वाली माइलेज की करें तो वो है 22.94 kmpl .

Maruti suzuki baleno की कीमत

ये बात तो हम सब जानते है की मारुति सुजुकी बलेनो देश के पहली पसंद बन गयी है. बात अगर मारुती बलेनो का सिग्मा मैन्युअल पेट्रोल के बेस वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 7.42 लाख रुपये है. वही मारुति सुजुकी का डेल्टा मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.35 लाख रुपये है.