Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileइन बाइक की कीमत हुई 61000 हजार तक कम, मौका का फायदा...

इन बाइक की कीमत हुई 61000 हजार तक कम, मौका का फायदा उठाने में देर ना करें

Benelli And Keeway Bike Drop Price: कंपनी ग्राहक को लुभाने के लिए बहुत कुछ करती है. ऐसे में इस भीड़ में एक और कंपनी आ गयी है. दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनी जो बेनेली और कीवी जैसी बाइक पर एक अपडेट आया है. दरअसल आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया ने अपने तीन बाइक के कीमत को कम कर दिया है.

- Advertisement -

बता दे बेनेली लियोनसिनो 500 की कीमत में 61000 रुपए के कीमत में कटौती हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जो बाइक आती है उसमे भी 60 हजार से भी ये कम की गयी है. वही लास्ट में जो नंबर आता है वो आता है keeway k300 N जिसमे से 26000 रुपए रखी गयी है. चलिए आपको इन बाइक के बारे में बताते है.

इंजन

बात अगर eकीवे की में में मिलने वाले रेंज की करें तो ये आपको 300 रेंज देने में सक्षम है. यही नहीं आपको इस बाइक में 292.4cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाना है. यही नहीं बाइक में लगे इस इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यही नहीं इस बाइक का मोटर 8,750rpm पर 27.5bhp और 7,000rpm पर 25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यही नहीं इसके ट्रांसमिशन को स्लिपर क्लच मैकेनिज्म से फायदा होने में सक्षम है.

- Advertisement -

बेनेली लियोनसिनो 500 में दिया गया इंजन

बात अगर इस नई बेनेली लियोनसिनो 500 में BS6 बाइक में 500cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है. बाइक में लगा ये इंजन जबीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ आता है जो इसे एक अलग स्टैण्डर्ड देता है. असल में यह इंजन 8,500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6,000 rpm पर 46 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दे आपको इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जिसे इंजन के साथ जोड़ा गया है. ऐसे में अगर आप की बाइक खरीदने का सोच रहे है तो मौका काफी अच्छी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular