TVS कंपनी की बाइक्स को भारत में काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसका लुक तथा माइलेज लोगों को काफी पसंद आता है। TVS कंपनी की बाइकों में इंजन भी काफी दमदार दिया जाता है। हालांकि TVS कंपनी ने कई प्रकार के वेरिएंट में अपनी बाइकों को लांच किया है लेकिन आज हम आपको TVS Ronin बाइक के बारे में बता रहें हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

इंजन तथा ब्रेकिंग सिस्टम

यह बाइक 225.9cc के इंजन के साथ आती है। यह इंजन 20.1 Bhp की अधिकतम पॉवर 7750 Rpm पर तथा 19.93 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120kmph है। इसके फ्रंट में 300mm का Disc Brake और रियर में 240mm का Disc Brake दिए गए हैं। Single Channel ABS की सुविधा भी इस बाइक में आपको दी जाती है। इसमें दोनों और 17 इंच के एलॉय ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

चेसिस तथा डायमेंशन

इस बाइक में आपको 159kg का वजन, 795mm की सीट हाइट, 181mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 1357mm का व्हील बेस और 2040mm की ओवरऑल लंबाई दी जाती है। इस बाइक में Double Cradle Frame Chassis दी हुई है। इस बाइक में 560 किमी की राइडिंग रेंज मिलती है। 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी और Voice And Ride Assist तथा 40kmpl का माइलेज आपको मिलता है।

TVS Ronin की कीमत

आपको बता दें कि TVS Ronin की कीमत 1.49 लाख से 1.72 लाख रुपये तक जाती है।