Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileये इलेक्ट्रिक कार देगी 408KM की रेंज, लुक में दे रही...

ये इलेक्ट्रिक कार देगी 408KM की रेंज, लुक में दे रही है नैनो को टक्कर

New Chery Small Electric Car: आज कल इलेक्ट्रिक सेगमेंट का दौर है. ऐसे में अभी हाल ही में चीन में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई है. इस का नाम New Chery Small Electric Car दिया गया है. यह कार देखने में बहुत स्टाइलिश लग रही है. बहुत जल्द इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कार को बिलकुल अलग तरह से बनाया गया है और अभी हाल ही में इसे चीन में लॉन्च किया गया है. आपको इस कार का एक्सटीयिर में काफी शानदार मिलेगा. वही आपको इस कार का सामने का लुक काफी आकर्षक मिलेगा.

वही आपको इसमें ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए हैडलैंप और DRLS मिलते हैं। साथ ही QQ लोगों कार के आगे की तरफ दिया गया है. आपको इसमें 7 कलर ऑप्शन मिलते है. dark green, light green, purple, peach, agave blue, white और gray.

- Advertisement -

फीचर्स

वही बात करें अगर फीचर्स की तो इस कार के इंटीरियर में आपको एक नया डैशबोर्ड, 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, मॉर्डन लुकिंग स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट, बड़ा मेकअप मिरर, वायरलेस चार्जिंग, एलईडी लाइट्स और PM 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं,

फीचर्स के बाद अब आते है सेफ्टी फीचर्स पर. आपको इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के तौर पर कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक पावर ऑफ और ऑन कोलिजन, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल सिस्टम और ऐप बेस्ड फंक्शन्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

बैटरी

बात अगर इस Chery New Little Ant Electric Car में मिलने वाले बैटरी की करें तो यह 3 बैटरी पैक ऑप्शन में मिलेगा. व्ही आपको इसमें 25.05kwh बैटरी पैक 251KM की रेंज मिलती है. यही नहीं आपको इस 28.86kwh बैटरी पैक 301KM की रेंज मिलता है. बता दे इस में 40.3kwh बैटरी पैक 408KM की रेंज देती है.

कीमत

बात अगर इस कार की कीमत की करें तो यह है 77900 युआन जो इंडिया में आपको 8.92 लाख रुपये पड़ेगा. अभी इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. यह कब तक लॉन्च होगी इस बारे में भी कंपनी ने भी कुछ नहीं कहा है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular