Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileये है बेहद स्टाइलिश मोटरसाइकिल, कीमत इतनी सस्ती कि उड़ जाएंगे होश

ये है बेहद स्टाइलिश मोटरसाइकिल, कीमत इतनी सस्ती कि उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली दिग्गज स्वीडिश कंपनी Husqvarna भी भारत के बाजार में अपना दमखम बनाने की कोशिश में लगा हुआ है जिसके बीच कपंनी ने अपनी दो नए स्पोर्ट बाइक Svartpilen 401 और Vitpilen 250 को लॉन्च करके दूसरी बड़ी कपंनियों को एक बड़ी टक्कर दे रही है। विटपिलेन 250 एक रोडस्टर बाइक है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने के बारे मेंसोच रहे है तो जान लिजिए इसकी कीमत के साथ फीचर्स के बारें में..

- Advertisement -

vitpilen 250 का इंजन

vitpilen 250 के इंजन के बारे में बात करें तो इस बाइक में कपंनी ने 249.07 cc का air-cooled इंजन दिया गया है जो 31 PS @ 9500 rpm का अधिकतम पावर के साथ जनरेट करने की क्षमता देता है। इसका फ्यूल टैंक कंपनी ने 13.5 L का दिया है जिसके चलते यह बाइक 31 kmpl का माइलेज देती है।

vitpilen 250 के फीचर्स

vitpilen 250 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कपंनी ने एक गोल हेडलाइट, क्लिप-ऑन बार के साथ इसमें डुअल-चैनल ABS, 17-इंच व्हील और 5-इंच LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डुअल-डिस्क ब्रेक भी दिया हैं। इस मोटरसाइकिल का वजन 163.8 किलोग्राम है।

- Advertisement -

vitpilen 250 की कीमत

vitpilen 250 की कीमत के बारे में बात करें तो Husqvarna ने बाइक को दो वेरिएंट के साथ पेश किय़ा है जिसमें दोनों कि कीमते अंलग अलग देखने को मिलती है। जिसमें Husqvarna Vitpilen 250 की कीमत Rs 2.19 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular