नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में रॉयल एनफील्ड अपनी दमदार मजबूती के चलते खास बनी हुई है। इसके दमदार फीचर्स को देख लोग इस बाइक को लेना पसंद कर रहे हैं। क्रूजर बाइक के सेगमेंट में बादशाहत हासिल करने के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं। जिसके चलते यह लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाई हुई हैं। अब ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी दो और मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बार कंपनी अपनी बुलेट 350 की नई जनरेशन बाजार में उतारने जा रही है। जो बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल होगी।
नई जनरेशन बुलेट के फीचर्स
Royal Enfield Upcoming Bike : इस नई जनरेशन की बुलेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये खास खबर है कि अब Royal Enfield की यह नई बाइक जल्द तहलका मचाने वाली है। इसको 2022 में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। इस बाइक में 349सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। जो 20.2 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
बाइक के फीचर्स
Royal Enfield Upcoming Bike : इस नई Royal Enfield के फीचर्स की बात करें तो इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए सिंगल चैन एबीएस सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप-टेललैंप, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक, स्पोक व्हील जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। इसी के साथ कंपनी इस बार अपनी नई मोटरसाइकिल के माइलेज को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है।
यह भी पढ़ें :
बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल होगी लॉन्च
Royal Enfield Upcoming Bike : रॉयल एनफील्ड इस नई बाइक के अलावा बॉबर स्टाइल की मोटरसाइकिल को भी जल्द लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल का शॉटगन 350 बॉबर नाम से पेश किया जाएगा। इसमें कंपनी 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी। जो इंजन 20 बीएपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके इंजन को भी बुलेट की तरह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा रहा है।