Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileDuke की बादशाहत ख़त्म कर देगा Pulsar ये मॉडर्न लुक, सस्ते में...

Duke की बादशाहत ख़त्म कर देगा Pulsar ये मॉडर्न लुक, सस्ते में N150 ने उड़ाया गर्दा

नई दिल्ली। बजाज की पल्सर बाइक आज के समय में हर घरों में देखी जा सकती है। क्योकि इस कपंनी की बाइक अपनी खासियतों के चलते हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कंपनी ने पल्सर की 150 सीसी मोटरसाइकल के एक और नए प्रोडक्ट को लॉच कर दिया है, जो कि Bajaj Pulsar N150 के नाम से जानी जा रही है। इससे पहले बजाज ने पल्सर 150 और पल्सर पी150 जैसी सेग्मेट की बाइक को पेश किया था।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar N150 के धांसू फीचर्स

Bajaj Pulsar N150 के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसके दोनों ओर LED DRL लगे हैं। जिसके साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला हेडलैंप लगा है, सेंटर में एलई़डी प्रोजेक्टरदेखने को मिलेगा, और इसमें शिशेल्ड फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट सेटअप दिया गया है। इस बाइक में एलसीडी सेटअप के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें एनालोग टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Bajaj Pulsar N150 का इंजन

Bajaj Pulsar N150 बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 149.6cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8,500rpm पर 14.5 BHP की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

- Advertisement -

Bajaj Pulsar N150 में सिंगल चैनल ABS के साथ इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगें। इसके फ्रंट में 260 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Bajaj Pulsar N150 की कीमत

Bajaj Pulsar N150 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,17,134 रुपये के करीब की रखी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular