नई दिल्ली. सड़क पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार नए नए नियम जारी करती आ रही है। लेकिन लोग जल्दी जाने के चक्कर में सारें नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही रखते है। जिस तरह से बाइक चलाते समय लोगों  की सुरक्षा हो सके, इसलिए हेलमेट पहनने की हिदायत दी जाती है। हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय गंभीर चोट लगने से बचाया जा सकता है। लेकिन लोग अपने मनमाने तरीके से हेलमेट पहनकर निकलते है। लेकिन अब स्कूटर, बाइक चलाने वालों के लिए नया नियम जारी कर दिया गया है। हेलमेट नहीं लगाकर चलने वाले लोगों पर 2,000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा। इतना ही नही हेलमेट पहनकर बाइक से निकलने पर भी आपका चालान कट सकता है।  जी हां, जान लें जारी किए गए ये नए नियम..

जो लोग वाहन चलाने के दौरान किसी भी तरह का हेलमेट पहनते हैं हेलमेट पहनने पर फीता (स्ट्रैप) भी नहीं लगाते है या फिर टूटा-फूटा और बिना शीशे वाला हेलमेट पहनकर निकल पड़ते है ऐसे लोगों के लिए संशोधित मोटर वाहन अधिनियम में इस लापरवाही को रोकने के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं।

इस तरह के हेलमेट से कट जाएगा चालान

  • पहले तो इस नए नियम के मुताबिक कोई भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते नही दिखेगा। बाइक या स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • जो लोग केवल खानापूर्ति के लिए हेलमेट पहनते हैं। बता दें उनके लिए केंद्र सरकार ने बिना बीआईएस और आईएसआई मार्क वाले डुप्लीकेट हेलमेट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है, यानी इन हेलमेट को बेचना और खरीदना कानूनन अपराध है.
  • यदि आपने ब्रांड वाला हेलमेट पहना है लेकिन उसका स्ट्रैप नहीं लगाया तो चालान हो सकता है।
  • अगर हेलमेट टूटा-फूटा है या उसका फेस ग्लास उखड़ा हुआ खऱाब हो गया है तो उसे बदलवा दे नही तो पुलिस की नजर में आते ही चालान भरना पड़ेगा।
  • जो लोग गर्मियों में सिर के ऊपर हेलमेट लटकाकर बाइक चलाते हैं, ऐसे लोगों को 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. वहीं बेहद छोटे हेलमेट भी अब बैन हो चुके हैं।