Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileTVS Apache लूट रही महफ़िल, अब दूध वाली बाइक नहीं, स्पोर्ट्स भोकाली...

TVS Apache लूट रही महफ़िल, अब दूध वाली बाइक नहीं, स्पोर्ट्स भोकाली बाइक बोलिए

TVS Apache RTR 160 4V: अभी हाल ही में TVS मोटर्स कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे पॉपुलर बाइक TVS Apache RTR का का नाम स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है. इसे देख युवाओं के दिलो में खलबली भी मच गयी है. इस बाइक में आपको एडवांस फीचर्स और धाकड़ इंजन मिलता है. इसे उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है.चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

बता दे टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में आपको तीन शानदार राइडिंग मोड मिलते हैं. आपको इसमें अर्बन मोड,स्पोर्ट मोड और रेन मोड शामिल मिलते हैं. दरअसल अर्बन और रेन मोड में इस धाकड़ बाइक की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा है. वही इस स्पोर्ट मोड में इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 114 किलोमीटर प्रति घंटा है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे बात अगर इसके फीचर्स की करें तो यह टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 160 4V धाकड़ बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Digital spedoMeter, Digital Tripmeter (डिजिटल ट्रिप मीटर), डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED टेल लाइट, फ्यूल गॉज, वेट,Multi Plate Clutch, Gear Shift Indicator,एलईडी हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, DRL , लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलता है.

- Advertisement -

कीमत

बात अगर आपाचे आरटीआर 160 4V बाइक के कीमत की करें तो इस बाइक की कीमत दिल्ली में ₹ 1.20 Lakh. रुपए से शुरू होती है और ऑन-रोड कीमत नई दिल्ली में ₹1.30 Lakh है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular