Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileTVS Raider के दो धाकड़ वेरिएंट हुए पेश, जानें कीमत और फीचर्स

TVS Raider के दो धाकड़ वेरिएंट हुए पेश, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। देश के ऑटोमोबाइल बाजार कई बड़ी दिग्गज कपंनियों ने एक से बढ़कर एक फीचर्स की बाइक्स को उतारा है जो यूजर्स को बेहद ही पसंद आ रही है। इन्ही के बीच टीवीएस मोटर ने भी भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए TVS Raider का Super Squad Edition लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस बाइक के दो वर्जन उतारे हैं जिसके फीचर्स और डिजाइन का शानदार देखने को मिल रहे है। यदि आप इस स्पेशल एडिशन को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी कीमत के खासियतों के बारे में..

- Advertisement -

TVS Raider Super Squad Edition  का इंजन

TVS Raider Super Squad Edition के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी ने 124.8 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया है जो बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए इंटरनल ऑयल कूलर के साथ आता है। यह जन 11.22 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की 7मता रखता है, इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

TVS Raider Super Squad Edition Price: जानिए कीमत

टीवीएस मोटर ने रेडर के इस स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 98 हजार 919 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) के करीब की निर्धारित की है।

- Advertisement -

TVS Raider 125 Marvel Edition फीचर्स

TVS Raider 125 Marvel Edition फीचर्स की बात की जाए तो इस मॉडल में X शेप सिग्नेचर DRL के साथ स्टाइलिश LED हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, पांच-स्टेप-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और 17-इंच के अलॉय व्हील हैं।

 

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular