Vastu Tips For Flat: पहले के टाइम में घर लेते या बनवाते वक़्त लोग सिर्फ सुंदरता पर ध्यान होते है लेकिन अब लोग बदल चुके है. जी हाँ आज कल लोगों को वास्तुदोष को भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आप किसी अपार्टमेंट में फ्लैट या घर लेने जा रहे है, तो किचन, बेडरूम, बाथरूम और सिर्फ इतना ही नहीं रूम की खिड़कियां बालकनी की भी वास्तु दोष है.
वास्तु दोष
बता दे किसी भी घर में किसी भी सामान से ज्यादा प्रसन्नता, सुख और आरोग्यता के साथ साथ मानसिक शांति का होना जरुरी है. अब ऐसा पॉसिबल तभी है जब अपार्टमेंट वास्तु में अच्छा हो. अगर किसी भी घर में वास्तु दोष होता है तो उन फ्लैटों में रहने वाले किसी न किसी वजह से परेशान होते रहते हैं.चलिए आपको बताते है की फ्लैट खरीदते वक़्त वास्तु दोष का ध्यान करना चाहिए.
फ्लैट खरीदते वक़्त रखें इन चीज़ों का ध्यान
किसी भी फ्लैट को खरीदते वक़्त आपको ध्यान देना चाहिए कि गंदे पानी के जाने का रास्ता जमीन में से होकर जानी चाहिए.
फ्लैट को खरीदते वक़्त आपको ध्यान रखना चाहिए की बालकनी उत्तर या पूर्व दिशा में होनी चाहिए.
आपको फ्लैट खरीदते वक़्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की वहां पर वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां बनाई गयी हैं. साथ ही ये वेंटिलेशन उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको किसी भी फ्लैट को खरीदते वक़्त आपको ध्यान देना चाहिए कि सभी कोने समकोण होने जरूरी हैं.
बता दे किसी भी फ्लैट के टॉयलेट और स्नानगृह नैर्ऋत्य हमेशा दक्षिण पश्चिम या पश्चिम में ही बनी होना चाहिए.
किसी भी फ्लैट में ईशान यानी उत्तर पूर्व की दिशा भगवान की दिशा होती है इसलिए इस दिशा में पूजा का स्थान बनाना सबसे अधिक अच्छा रहता है.
फ्लैट में रसोई घर इस तरह से बनाया जाना चाहिए कि खाना बनाते समय खाना बनाने वाले की पीठ की ओर दरवाजा न हो वरना कमर और कंधों में दर्द की समस्या रहती है.
बर्तन धोने का सिंक भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए नहीं घर में अनचाहे खर्चे होते रहते हैं जिन्हें लेकर कई बार व्यक्ति परेशान हो जाता है. खर्चे इतने अधिक बढ़ जाते हैं कि उनका कोई अंत नहीं होता है.
किचन में पूर्व दिशा की ओर मुख करके खाना बनाना सबसे उत्तम रहता है इसमें किसी तरह का वास्तु दोष नहीं रहता है.