नई दिल्ली। Yamaha RX100 के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। आपको बता दें RX100 के टेस्ट मॉडल को जापान में लॉन्च किया गया है, अब अनुमान है कि युवाओं के दिलों की धड़कन RX100 जल्द ही भारत के बाजार में आ सकती है। मगर सूत्र बताते हैं कि RX100 के आने से पहले यामहा कंपनी चार नई MT सीरीज की स्पोर्ट्स बाइक देश मे लॉन्च हो सकती है।

हालांकि यामाहा कंपनी ने इसके लिए पहले ही ऐलान कर दिया था। यदि नई Yamaha RX100 के संभावित फीचर्स की है बात करें तो कंपनी नई RX100 बाइक्स में कई बैकों के फीचर्स का उपयोग कर सकती है।

सबके दिलों पर राज करने वाली थी Yamaha RX100

1985 के दौर को याद करें तो युवाओं की पसंद Yamaha RX100 थी। यामाहा कंपनी की ये बाइक स्टेटस सिंबल बन गई थी। अब एक बार फिरसे यामहा कम्पनी  RX100 को नई डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है।

नई Yamaha RX100 के धांसू इंजन-

आने वाली नई RX100 बाइक के इंजन की बात करेन तो कंपनी Yamaha RX100 बाइक में 250cc का सुपर पावर इंजन दे सकती है। इस बाइक का लुक स्पोर्टी होने के कारण इसमें कम्पनी सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रख सकती है। New RX100 बाइक में कम्पनी दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा दे सकती है। ट्यूबलेस टायर्स का सड़क पर जबरदस्त ग्रिप होगा। इनके अलाव बाइक के पंक्चर होने के बाद भी आप 80 से 100 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं।

नई Yamaha RX100 की कीमत

यदि नई RX100 बाइक की कीमत की बात करें तो  इसकी अभी तक कोई अधिकार जानकारी नहीं है। जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि नई यामहा आरएक्स100 बाइक 3 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आरएस 100 बाइक को यामहा कंपनी 2023 के अंत मे या फिर 2024 की शुरुआत में देश में उतार सकती है। जानकार मानते हैं कि नई Yamaha RX100 के सामने Royal Enfield, Kawasaki, KTM और Yezdi जैसी धांसू बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।