Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileYamaha ने पेश किया हाइब्रिड स्कूटर! मात्र ₹6000 में देकर ले जाएं...

Yamaha ने पेश किया हाइब्रिड स्कूटर! मात्र ₹6000 में देकर ले जाएं घर

नई दिल्ली।  इन दिनों मार्केट में पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों से कहीं ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो उसके चार्जिंग से लेकर इसकी बढ़ी कीमत को देखकर आप हताश हो रहे है। लेकिन हम आपके पास ऐसी स्कूटर लेकर आ रहे है जो काफी कम कीमत की होने के साथ बैटरी और पेट्रोल दोनो से चलने वाली स्कूटर है।

- Advertisement -

आपको बता दे टू व्हीलर इंडस्ट्री में यामाहा कंपनी ने हाल में ही एक हाइब्रिड स्कूटर को पेश करने की घोषणा की है। जिसका नाम Yamaha Fascino Fi Hybrid Scooter है। आइए जानते हैं इसकी खासियतो के बारे में..

Yamaha Fascino Fi Hybrid Scooter की खासियत

यदि आप इस बेस्ट हाइब्रिड स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे है यह पके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योकि इस स्कूटर को आप पेट्रोल और बैटरी दोनों से दौड़ा सकते हैं। यह किसी भी परिस्थिति में आपका साथ नहीं छोड़ सकती है। यदि आपका स्कूटर बीच रास्ते में पेट्रोल के चलते बंद हो जाता है तब आप इसे बैटरी के सहारे चला सकते हैं।

- Advertisement -

Yamaha Fascino Fi Hybrid Scooter इंजन

Yamaha Fascino Fi Hybrid Scooter इंजन के बारे में बात करें तो इसमें E20 और OBD2 कंप्लेंट इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें 125cc सिंगल सिलेंडर लगाया दिया गया है। जो 8.2 hp की पावर और 10.3 Nm की टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular