Yamaha Aerox 155: भारतीय बाजार में इन दिनों वाहन की खरीदारी बड़ी तेजी से चल रही है. इसी बीच अगर आप भी कोई नया स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. एक ऐसा सॉलिड और दमदार इंजन वाला स्कूटर. जिसे खरीदकर आप फील करेंगे. बहुत ही कंफर्टेबल. और आपके बजट में ये रहेगा एकदम फिट.

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं. यामाहा के धांसू स्कूटर Yamaha Aerox 155 स्कूटर की. इस स्कूटर में आपको मिलने वाले हैं. कई सारे बेहतरीन फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन. साथ ही यामाहा के स्कूटर में आपको मिलेगा. दमदार और पावरफुल इंजन. जो आपकी राइडिंग को बहुत आसान और लंबा सफर तय करने में सक्षम बनाता है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं. यामाहा के इस Yamaha Aerox 155 स्कूटर के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में.

Yamaha Aerox 155 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यामाहा के स्कूटर के फीचर्स ओर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो. इसमें आपको पेट्रोल कैपेसिटी के लिए 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. ब्रेक सिस्टम की बात करें तो. इसमें आपको फ्रंट में फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है. और रियल ब्रेक ड्रम दिया गया है. साथ ही साथ इसमें आपको तीन अलग अलग कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.

Yamaha Aerox 155 में सॉलिड और पावरफुल इंजन

इस यामाहा स्कूटर के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 155 सीसी वाला इंजन दिया गया है. ये इंजन Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve का है. इस इंजन की मैक्सिमम पावर 800RPM पर 15ps का जनरेट करता है. वहीं इसकी मैक्सिमम torque 6508 rpm पर 13.9nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है.

माइलेज के मामले में ये स्कूटर 48.6km का माइलेज प्रदान करने में सक्षम रहता है.

Yamaha Aerox 155 की कीमत

कीमत की बात करें तो. Yamaha Aerox 155 की कीमत ₹1,41,600 रुपए है. ये इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत ऑन रोड के बाद ₹1,66,831 रुपए हो जाती है. लेकिन अगर आप इस स्कूटर को पूरी पेमेंट देकर नहीं खरीद सकते. तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप यामाहा का यह स्कूटर. मात्रा ₹17000 की डाउन पेमेंट कर घर ले जा सकते हैं.