Tuesday, December 30, 2025
HomeBusiness25 पैसे की गेंडे वाली चवन्नी बदल देगी आपकी किस्मत, जानें इसकी...

25 पैसे की गेंडे वाली चवन्नी बदल देगी आपकी किस्मत, जानें इसकी खासियत और बेचने का तरीका

नई दिल्ली:आज के समय में बेरोजगार लोगों को कोई रोजगार नही मिल रहा है। जिसके चलते लोग रोजगार पाने का जरिया खोज रहे है. यदि आप भी घर बैठे लाखों रूपए कमाना चाहते है तो  आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसको जानने के बाद आपके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठेगी। यकीनन आप भी ये तरीका एक न एक बार जरूर आजमाएंगे। क्या आप जानते है कि आपके पास रखे पुराने नोट और सिक्के आपको करोड़ पति बना सकते है। चलिए जानते है कैसे करें कमाई।

- Advertisement -

आज के समय में भारतीय मुद्रा बाजार में 25 पैसे के सिक्के की डिमांड भले ही ना के बराबर हो, लेकन ऑनलाइन मार्केट में इसकी कीमत लाखों की है। 25 पैसे के सिक्के में ऐसी खासियते छिपी होती है कि लोग मुंहमांगी कीमत देकर इसे खरीदने की लालसा रखते है। चलिए आपको बताते है की25 पैसे के सिक्के में कौन सी खासियत होनी चाहिए और आप इसे कहाँ बेचे।

25 पैसे का सिक्के की खासियत

यदि आपके पास 25 पैसे का सिक्का है और से बेचना चाहते है तो जाने लें इस की खासियतों के बारे में.. अगर आपके पास 25 पैसे का सिक्का हैं तो उसके पीछे की तरफ गेंडे की आकृति जरूर बनी होनी चाहिए. यही नहीं इसके साथ ही उस पर c का चिन्ह भी बना हुआ होना चाहिए.अगर आपके पास भी ऐसा यूनिक सिक्का है तो यकीन मानिए आप पर लक्ष्मी जी बहुत ज्यादा मेहरबान है. क्योंकि आप इसे आसानी से मुंहमांगी कीमत पर बेच सकते है। चलिए आपको बताते है की आप इन्हे कहाँ बेचें।

- Advertisement -

जानें कैसे बेचें 25 पैसे के सिक्के

यदि आपके पास 25 पैसे के दुर्लभ सिक्के है तो आप इसे बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप OLX और ebay जैसी वेबसाइट पर जाएं और वहां अपना सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद वहां खुद की सारी डिटेल्स भरें. जैसे की ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर। इतना कुछ करने के बाद आपको आखिर में अपने पास मौजूद पुराने सिक्के या नोट की साफ फोटो क्लिक करके इसे इस साइट पर अपलोड कर दें। इसके बाद जिसे भी आपका नोट पसंद आएगा वो खुद आप से कांटेक्ट कर लेगा.

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular