Redmi 13c 5G SmartPhone: अभी हाल ही में इसी दिसम्बर 16 को Redmi 13C 5G लॉन्च होने वाला है. बता दे इस स्मार्टफोन के 4GB ram वाले स्मार्टफोन की कीमत 9999 है. वही इसके 6gb ram की कीमत 11499 है. इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन 8GB ram वेरिएंट की कीमत 13499 है. वैसे इस स्मार्टफोन के 4g वेरिएंट को लॉन्च किया गया था. आपको इस नए स्मार्टफोन में तीन रंग मिलते है. ग्रे, ब्लू और ऑरेंज. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल की गयी है. आपको इस स्मार्ट फोन का ‘स्टार्ट्रेल’में डिजाइन किया गया है. आपको इस फोन में फ्लैट एजेज मिलने वाला है. वही आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 50MP का डुअल कैमरा दिया गया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होगा. लोग इस स्मार्टफोन से उम्मीद लगा रहे है की इसमें आपको लुक धमाकेदार मिलने वाला है. आपको इस स्मार्टफोन में शायद पंच होल डिस्प्ले या वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिल सकता है,

कहा तो ये भी जा रहा है की इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. आपको इस Redmi 13C 5G में 8GB तक रैम, 8GB तक वर्चुअल रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और गोरिल्ला ग्लास डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए दिया गया है. यही नहीं इस Redmi 13C 5G भारत में स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में दिया गया है. अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है.

5G में मिलने वाले फीचर्स

दरअसल Redmi 13C के 4G वेरिएंट अभी कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. बता दे दोनों फ़ोन में आपको जो अंतर् देखने के लिए मिलता है वो है कैमरा का. बाकी सभी फीचर्स आपको इसमें लगभग सेम मिलने वाले है. कैमरा के बारे में अभी कंपनी ने कुछ ज्यादा नहीं बताया है. आपको इन दोनों वेरिएंट में 6.74-इंच का HD+ 90Hz LCD पैनल दिया गया है. Redmi 13C 4G में आपको एक 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया गया है. आपको इसमें एक 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है. आप इसे पूरा एक दिन आराम से चलाया जा सकता है. यही नहीं असल में Redmi 13C (4G) वैश्विक बाजार में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ दिया गया है.दरअसल यह MIUI 14-आधारित Android 13 पर काम करता है.