नई दिल्ली: सहारा इंडिया ग्रुप में जिन लोगो ने पैसा निवेश किया था उनके पैसे की वापसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक एप बनाया गया है, जिस पर आवेदन करने के बाद निवेशक अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ अब PACL यानी Pearls में निवेश करने वालों को भी जल्द निवेश किए गए पैसे वापस मिल सकते हैं। हालांकि इसके लिए निवेशकों को अलग-अलग चरणों में निवेश किए गए धन की वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी।
आपको बतादें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 2016 में सेबी ने एक समिति का गठन किया था जिसकी लिस्ट सेबी की वेबसाइट पर जारी की गई है। सेबी की सूचना को देखें तो पता चलता है कि जिन निवेशकों नें 17,001 रुपये से 19,000 रुपये के बीच निवेश किया है उन्हें पीएसीएल के मूल रजस्ट्रेशन सार्टिफिकेट के साथ सभी दस्तावेज जमा करना होगा। और मूल दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है।
पीएसीएल के मूल रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को जमा करना होगा अनिवार्य
आपको बतादें देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी निवेशकों के धन लौटाने की प्रक्रिया की निगरानी कर रही है। और सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद ही सेवी निवेशको के धन वापसी की प्रक्रिया को शुरू कर रही है।
निवेशकों को एसएमएस से भेजी जाएगी सूचना
आपको बतादें इस प्रक्रिया में वे ही निवेशक पात्र माने जाएंगे जिनके डॉक्यूमेंट सत्यापित हो चुके हैं। ऐसे ही पात्र निवेशकों को इस आशय की सूचना एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइ नंबर पर भेजी जाएगी। इस विषय में मूल प्रमाणपत्र स्वीकार करने की सुविधा 1 अक्टूबर, 2023 से शुरू होकर 31 अक्टूबर, 2023 तक निर्धारित किया गया है। इससे पहले भी सेबी की तरफ से 15000 रुपये तक का रिफंड जारी किया गया था।
कब से मिलना शुरू हो सकता है रिफंड?
PACL में निवेश करने वालों को रिफंड की प्रक्रिया जनवरी 2020 में शुरू हो गई थी। इस प्रक्रिया में सबसे पहले 5,000 रुपये तक का रिफंड किया गया था। बादमें जनवरी-मार्च 2021 तक 10 हजार रुपये के क्लेम को सेटल किया गया। और 2022 में सेबी ने अप्रैल से 10001 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का धन निवेशकों को वापस करने का आवेदन मंगवाया था। इसके बाद अब 19 हजार रुपये तक जमा किये गए धन को रिफंड करने की प्रक्रिया को शुरू किया है। जिसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने की तारीख रखी गई है।