AirTel हमारे देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। भारत में बड़ी संख्या में लोग AirTel के नेटवर्क को इस्तेमाल करते हैं। यह कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए नए रिचार्ज प्लॉन को लांच करती रहती है। देखा जाए तो AirTel के रिचार्ज पोर्टफोलियो में आपको कई बेहतरीन प्लॉन मिलते हैं। जिनमें कंपनी आपको कॉलिंग, डेटा सहित कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। लेकिन आज हम आपको AirTel के 148 रुपये के जबरदस्त प्लॉन के बारे में बता रहें हैं। आइये अब आपको इस प्लॉन के बारे` में विस्तार से जानकारी देते हैं।
AirTel का 148 रुपये का प्लॉन
आपको बता दें कि इसमें आपको OTT बेनिफिट्स के साथ में डेटा बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। AirTel के इस प्लॉन में आपको 15 से ज्यादा OTT प्लेटफार्म का एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि इस प्लॉन में यूजर्स को कॉलिंग तथा SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जाएंगे। इसके लिए आपके पास में एक्टिव बंडल होना चाहिए। AirTel का यह प्लॉन आपको आपके प्लॉन की वैलिडिटी के साथ में मिलता है। इसमें आपको 15GB डेटा आपकी वैलिडिटी तक के लिए दिया जाता है।
AirTel xStream का मिलेगा एक्ससेस
AirTel आपको इस प्लॉन में 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्ससेस देती है। इन प्लेटफॉर्म का एक्सेस आपको AirTel xStream Play के जरिये मिलता है। जो की 28 दिन की वैलिडिटी के साथ में आता है। 28 दिन तक आप इन तमाम OTT प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकेंगे। जिनमें आपको Sony LIV, Eros Now जैसे अन्य कई OTT प्लेटफॉर्म मिलेंगे।
AirTel का 149 रुपये का प्लॉन
आपको बता दें कि AirTel का एक दूसरा प्लॉन भी है जो की AirTel xStream एक्सेस के साथ में आता है। इस प्लॉन में यूजर्स को 1GB डेटा दिया जाता है। इस प्लॉन में आपको AirTel xStream का 30 दिन का एक्सेस दिया जाता है। इन प्लेटफॉर्म को आप अपने टीवी, टैबलेट तथा फोन पर भी एक्सेस कर सकते हैं।
