Ira Khan Mother Gets Emotional: बॉलीवुड के गलियारे से कुछ न कुछ खबर आती रहती है. अभी हाल ही में आमिर खान की बेटी की शादी हुई है. इस शादी ने सुर्ख़ियों खूब बटोरी है. बात चाहे ऑउटफिट को लेकर हो या फिर शादी करने के तरिके से हो. ये शादी कई सारे लोगों को पसंद आयी तो कई सारे लोगों ने इसकी वजह से आमिर खान की बेटी को ट्रोल भी किया. अभी हाल ही में एक वीडियो भी तेज़ी के साथ वायरल हो रही है. इस वीडियो में आयरा की माँ थोड़ी इमोशनल होती दिखाई दी. चलिए आपको पूरी खबर के बारे में बताते है.

Aamir Khan walks daughter Ira Khan down the aisle with ex-wife Reena Dutta  for wedding

हुई ईसाई धर्म की तरह शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दे आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान की शादी 10 जनवरी को बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ हुई है. इन दोनों की शादी उदयपुर में हुई. इसकी कई सारे फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया . इस रिसेप्शन में कई सारे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आएं. इस रिसेप्शन की वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.इसी बीच आयरा की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

आमिर, किरण, रीना... आयरा-नूपुर की शादी में हुईं सबकी आंखें नम, Unseen  वीडियो वायरल - 27 year old ira khan nupur shikhare wedding video viral  aamir khan ex wife reena datta kiran

इस वीडियो में आयरा के पति की एंट्री से लेकर सभी रीती रिवाज और कुछ डांस वीडियो हैं. इस वीडियो में आपको आयरा और उनके पति का लिपलॉक से लेकर दोनों का साथ में डांस देखने को मिलेगा. इस शादी को देखते हुए उन दोनों के साथ साथ वहां मौजूद दोनों की आँखें बहुत ही ज्यादा नम थी. इस वीडियो में सबसे ज्यादा आँखें नम किरण, आमिर खान और रीना की थी. इस वीडियो में आयरा के भाई की आँखें भी नम थी. बॉलीवुड में अब तक जितनी भी शादी हुई ये शादी काफी ज्यादा अलग थी.

Aamir Khan cries at Ira Khan, Nupur's wedding, holds Reena's hand for  comfort | Bollywood - Hindustan Times