Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessपंजाब नेशनल बैंक ने नए साल में यूजर्स को दी बड़ी सुविधा,...

पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल में यूजर्स को दी बड़ी सुविधा, घर बैठे मिलेंगे कई फायदे

नए साल में PNB बैंक अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर लेकर आया है, जी हां पंजाब नेशनल बैंक अब अपनी एमपासबुक एप को बंद करने जा रहा है। अब PNB के यूजर्स इस एप का इस्तेमाल सिर्फ अपनी पासबुक की डिटेल्स जानने के लिए ही कर सकते हैं। पंजाब नेशल बैंक इस एप को हटाकर नए PNB ONE App को लेकर आ रहा है, बैंक ने इस एप को 1 दिसंबर से PNB अपनी एमपासबुक एप को बंद कर दिया था।

- Advertisement -

mPassbook app और PNB ONE App में अंतर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की mPassbook app सामान्य पासबुक का ही एक डिजिटल रूप है। इससे आप अपनी लेनदेन की स्थिति तथा मिनी स्टेटमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आप इस एप से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर सकते हैं।

इस एप से आपकी ट्रांजेक्शन की स्थिति पता चल जाएगी। तो वहीं दूसरी पीएनबी वन ऐप भी पीएनबी बैंक की ही एक एप है। लेकिन इसमें आप बैलेंस चेक करने के साथ आप लेनदेन भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इससे पासबुक की डिटेल्स को चेक कर सकते है। इससे आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

- Advertisement -

PNB ONE App के लिए आवेदन कैसे करें

इस एप के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद PNB ONE App को डाउनलोड कर लीजिए। इसके बाद आप इस एप को ओपन करके न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना खाता नंबर जमा करना पड़ेगा। अब आप इसमें मोबाइल बैंकिंग का चयन करें।

जिसके बाद में आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसको आपको अपने एप में दर्ज करना होगा, अब आपको “डेबिट कार्ड के साथ या डेबिट का्र्ड के बिना अथवा आधार के साथ” इन तीनों में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular