Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessBSNL 5G : BSNL यूजर्स को मिल रही बड़ी सुविधा,100 रुपए के...

BSNL 5G : BSNL यूजर्स को मिल रही बड़ी सुविधा,100 रुपए के रिचार्ज के साथ, इस तारीख से चलेगा 5g नेटवर्क

नई दिल्ली। एक तरफ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कपंनी जिओं से लेकर एयरटेल अपनी यूजर्य को सारी सुविधाएं देने के लिए नए नए रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है। जिसके बीच BSNL ने भी India Mobile Congress के कार्यक्रम के दौरान  BSNL 4G सेवाओं को जून के बाद 5G सेवाए दने जा रही है। जिसमें बीएसएनएल के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा कि BSNL 4G सेवा दिसंबर में पंजाब में शुरू करने की तैयारी चल रही है। जिसमें दो दर्जन स्थानों पर नेटवर्क दिए जा सकते है। जिसके बाद BSNL धीरे-धीरे अपने नेटवर्क को प्रति महीने 15,000 स्थानों तक फैलीने का काम जारी रखेगा।

- Advertisement -

 जून में शुरू होगी 4G सेवा

पी के पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले साल जून तक 4G सेवा को पेश करने के बाद 5G सेवाएं भी दी जानी है। टीसीएस (सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी) और सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई (सार्वजनिक क्षेत्र) को बीएसएनल से 19,000 करोड़ रुपये का आदेश मिला है। इसमें 4G नेटवर्क दे जाने के साथ उन्हें 5G सेवाओं में बदले जा सकता हैं। जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। जिसके तहत अगले साल इस सेवा का उपयोग BSNL के यूजर्स कर सके।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular