नई दिल्ली। स्मार्टफोन के बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक फीचर्स के फोन लॉच किए जा रहे है जिनमें से कुछ काफी कम बजट के होते है तो कुछ ज्यादा बजट के। इनमें से iphone अपने दमदार फीचर्स के साथ शानदार कैमरे के लिए जाना जाता है। जिसकी कीमते भी आसमान को छूती है। जिससे हर किसी को लेना बस की बात नही है। लेकिन अब आपके सपने साकार कर रहा है अमेजन जहां पर महगें फोन काफी कम कीमत के साथ मिल रहे है।

यदि आप iPhone 12 (Black, 256GB) स्टोरेज वाले मॉडल को खरीदते है तो अमेजन पर 66,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। जिसकी एमआरपी 80,900 रुपये के करीब की है। लेकिन इस सेल पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप इसी फोन को मात्र 6000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। अमेजन की ये बपंर डील आप के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। अमेजन 13,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर इसे बेच रहा है।

बता दें कि यदि आप अमेजन से iPhone 12 खऱीदते है और इसका भुगतान एचडीएफसी बैंक और डेबिट कार्ड से करते है तो इस पर आपको 2000 रुपये की विशेष छूट दी जा रही है। इस ऑफर के तहत आप इस फोन पर 61000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं। यह छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडिषन पर निर्भर करती है।

iPhone 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iPhone 12 की खासियत के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन iPhone 12 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है। इस फोन में Apple A14 Bionic (5 nm) प्रोसेसर दिया गया है।

iPhone 12 का कैमरा

iPhone 12 के कैमरे की बात करें तो इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

iPhone 12 की बैटरी

iPhone 12 की बैटरी की बात करें तो इसमें ज्यादा पावर देने वाली 2815mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।