Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessXiaomi और Infinix स्मार्ट टीवी को खरीदने पर मिल रहा बंपर ऑफर,...

Xiaomi और Infinix स्मार्ट टीवी को खरीदने पर मिल रहा बंपर ऑफर, शादी के सीजन पर मची लूट

नई दिल्ली। शादी का सीजन शुरू हो चुका है और लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए लगे हुए है। यदि आपके घर में शादी का कार्यक्रम शुरू होने वाला है तो उपहार में देने के लिए इन दिनों स्मार्ट टीवी (Smart TV) काफी कम कीमत के साथ सेल की जा रही है। क्योकि शादी सीजन के खास मौके पर फ्लिपकार्ट बंपर ऑफर्स दे रहा है। फ्लिपकार्ट की इस डील में इनफीनिक्स, शाओमी और थॉमसन जैसी महंगी टीवी को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट में मिल रहे डिस्काउंट के तहत ये टीवी मात्र 10 हजार रुपये से कम कीमत पर पको असानी से मिल सकती हैं।

- Advertisement -

Infinix X3IN 32 inch HD Ready LED Smart Android TV 2023 Edition

यदि आप Infinix Smart TV को खरीदना चाहते है तो दिए जा रहे ऑफर्स के तहत इस टीवी पर 47% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे यह टीवी आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगी। इस मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठाकर आप 1400 रुपये तक की बचत कर सकते है। इस टीवी की खासियत को देखें तो इसमें32 इंच का डिस्प्ले देने के साथ1366×768 पिक्सल का रेजॉलूशन देखने को मिलता है। इसमें दमदार साउंड के लिए 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है।

Thomson Alpha 32 inch HD Ready LED Smart Linux TV 2022 Edition

यदि आप थॉमसन की टीवी को खरीदना चाहते है तो इसकी शोरूम कीमत 14,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट में मिल रहे ऑफर के तहत यह टीवी आपको 33% डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में मिलेगी। इस टीवी पर 500 रुपये तक का अडिशनल बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा । इस टीवी को आप 1400 रुपये से भी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular