Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessइन चीज़ों को अपने डाइट में शामिल करने से चले जाएंगे 10...

इन चीज़ों को अपने डाइट में शामिल करने से चले जाएंगे 10 साल पीछे, चेहरे पर दिखेगी अलग ही रौनक

3 Method Makes You Young Forever: आप में से कौन है जो जवान नहीं दिखना चाहता है? मर्फ हो या औरत सबकी तमन्ना होती है की वो हमेशा खुशनसीब और जवान नज़र आए. लेकिन ऐसा किसी के लिए भी पॉसिबल नहीं है. जैसे ही हमारी उम्र बढ़ती है वैसे ही हमारे चेहरे में बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैं. वैसे भी तबियत खराब हो या उम्र बढ़ रही हो सबसे पहले बदलाव चेहरे में ही नज़र आता है. ये बात तकिसी से छुपी नहीं है की उम्र को किसी भी कीमत में नहीं रोका जा सकता है. हाँ लेकिन कुछ चीज़ों से आप अपने बुढ़ापे का चेहरे पर पड़ने वाले असर को कम जरूर कर सकते है. कैसे चलिए आपको डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इन बातों का रखें ध्यान

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप बहुत ही सुंदर और बहुत जल्द ही बुढ़ापे का असर आपके चेहरे पर ना पड़े इसके लिए आपको अपनी फिएट सुधारनी होगी.आप अपनी डाइट में फलों को जरूर शामिल करें. इसके साथ ही आप रोजाना अपनी डाइट में लौकी टमाटर शकरकंद जैसी सब्जियों को एड करें.दरअसल इन सब्जियों को खाने से बड़ा फयफा मुयलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इनमे कैरोटीन और लाइकोपाइन जैसे तत्व मिलते हैं. यह तत्व आपको सूर्य की हानिकारकक किरणों से बचता है.

दूसरी चीज़ आप इस बात का ध्यान करहें की अगर आप लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो इसका असर चहरे पर भी पड़ता है. इनमे से निकलने वाली लाइट से लोगों से कैंसर हो जाता है. ऐसे में सोचिए ये किरणे हमारे चेहरे के लिए कितनी खराब होती है. ऐसे में जरुरी है आप अपने डाइट में ह्री भरी सब्जियां और फल जरूर से जरूर शामिल करें. वरना एक समय के बाद बहुत जल्दी बुरापा देखने को मिलेगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular