नई दिल्ली। यदि आपकी गाड़ी काफी पुरानी हो गई है तो इसे लेकर यूपी की सड़कों पर जरा भी नजर ना आएं, तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। क्योकि उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाला नोएडा खटारा वाहनों को खत्म करने के लिए अभियान चला रहा है इसके लिए जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर और ट्रैफिक पुलिस ने इस प्लान को बढ़ाया है।
खटारा वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए बीते दिनों से जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान को चलाने का फैसला लिया है। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए नोएडा के अलग अलग क्षेत्र से टीमें तैयार की गई है अब इस अभियान के अंतर्गत यदि कोई भी खटारा वाहन सड़कों पर चलता दिखाईदेता है, तो उसे तुरंत चालान और सीज कर दिया जाएगा। यह अभियान 15 अप्रैल तक चलेगा।
खटारा वाहन दुर्घटना के होते हैं कारण
ऐसे वाहन जो 15 साल का समय पार कर चुके है फिर चाहे निजी वाहन हो या कमर्शियल समय पूरा कर चुके ऐसे वाहने को जब्त कर लिया जाएगा। यदि आपके पास भी इतनी पुरानी गाड़ी है तो सड़क पर लेकर ना निकलें।