Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessकाले और गंदे Switch Boards की झटपट करें Cleaning, स्विच बोर्ड हो...

काले और गंदे Switch Boards की झटपट करें Cleaning, स्विच बोर्ड हो जाएगा दूध जैसा सफ़ेद

नई दिल्ली: घर की साफ-सफाई का ध्यान तो हर की रखता है लेकिन इसके साथ साथ घर पर लगी चीजों को साफ नही किया जाएं तो धूल की परत जमकर वो काले दिखने लगते है। फिर बात चाहे सिलिंग फैन की हो या फिर घर पर लगे स्वीच बोर्ड की हो, इन्हें समय समय पर साफ ना करने से जिद्दी मैल की परत जम जाती है। जिससे घर की रौनक भी चली जाती है। यदि आपके स्वीचबोर्ड में भी इसी तरह का जिद्दी मैल जम गया है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप पुराने और मैले स्विच बोर्ड को नए जैसा बना सकते हैं।

- Advertisement -

गंदे स्विच बोर्ड के पीले और काले जिद्दी दाग को साफ करने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नही है, इसकी सफाई आप घप बैठे कर सकते है। आइए जानते हैं कि किचन पर रखी किन चीजों से स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं।

सबसे पहले करें पॉवर कट

स्विचबोर्ड की सफाई करने से पहले ये सबसे जरूरी है ककि घर की बिजली का मेन कनेक्शन ऑफ कर दें।जिससे जान पर किसी तरह का डर ना बना रहे। इतना ही नही स्विचबोर्ड की सफाई करते समय अपने हाथों में रबर दस्ताने और पैरों में सूखे चप्पल पहनना न भूलें क्योंकि इससे आपकी पूरी सुरक्षा हो पाएगी।

- Advertisement -

इन 2 चीजों की मदद से साफ करें स्विच बोर्ड

बेकिंग सोडा (Baking Soda)

स्विचबोर्ड को चमकाने के लिए घर पर रखा बेकिंग सोडा निकालें। इस आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख लें और फिर उसमें नींबू का रस निचोड़ के मिक्स कर लें। अब पुराने टूथ व्रश की मदद से पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर रगड़ें, इससे बोर्ड अच्छी तरह साफ हो जाएंगे.

सफेद सिरका (White Vinegar)

स्विचबोर्ड को साफ करने में सफेद सिरके का इस्तेमाल बहुत कारगर उपाय है. इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच सिरका और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर घोल बना लें. अब इस घोल में एक टूथब्रश या कपड़ा डुबोएं और इसे स्विचबोर्ड पर रगड़ें। इससे आपका स्विचबोर्ड तुरंत चमक जाएंगा।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular