नई दिल्ली: फागुन मास आने के बाद गर्मी की शुरूआत होने लगती है। और लोगों के घर पंखे चलने शुरू हो जाते है लेकिन काफी लंबे समय से बंद पड़े इन पंखों पर धूल और गंदगी की परत जम जाती है। जिसे साफ करना बड़ा ही जटिल काम होता है। पंखे को साफ करने से रूम भी खराब हो जाता है। ऐसे में आज हम आपके सामने ऐसा जबरदस्त जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे आप बड़ी ही असानी के साथ पंखे को चमका सकते है।
पंखे को साफ करने के आसान तरीका
सबसे पहले पंखे को साफ करने के लिए सुरक्षा को ध्यान रखते हुए पंखों का स्विच निकाल लें।
इसके बाद पंखे को साफ करने से पहले बेड पर कोई पुरानी कपड़ा ढांक दें। जिससे गंदगी बिस्तर पर ना जाएं। इसके बाद किसी स्टूल या सीढ़ी पर चढ़कर पुराने तकिए के कवर को पंखों की ब्लेड पर चढ़ा दें। और धीरे धीरे सारी गंदगी को खीच लें, ऐसा करने से ब्लेड की सारी गंदगी तकिए के कवर के भीतर ही आ जाएगी. साथ ही पंखा ऊपर व नीचे दोनों तरफ से साफ हो जाएगा।
अब पंखे पर लगे जाले को साफ करने के लिए डंडा या झाड़ू की सहायता से पंखे के ऊपर के हिस्सों और मोटर को साफ करें।
इस सफाई के बाद पंखे में चमक लाने के लिए एक मग्गे में गर्म पानी लेकर उसमें शैंपू या लिक्विड डिटरजेंट डालकर घोल तैयार ककरें। और कपड़े की सहायता से पंखों को साफ करें। आपके पंखे चमक उठेंगे।