आपको पता होगा की केंद्र सरकार जल्दी ही बजट 2024 को पेश करने जा रही है। इसके लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। अतः आम जनता की नजरें अब इस बजट पर बनी हुई हैं। दूसरी और इस वर्ष लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इसी को देखते हुए अब सरकार भी बेरोजगार, छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं आदि को साधने में लगी हुई है।
महंगाई का बोझ होगा कम
आपको बता दें की इस बजट में आम जनता पर पड़ रहे महंगाई का बोझ कम हो सकता है। माना जा रहा है की रसोई गैस सिलेंडर के दाम इस बजट में कम हो सकते हैं। इससे महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। ख़बरों में बताया जा रहा है की उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दी जा रही गैस सब्सिडी को और भी बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें की इस योजना के तहत करोड़ो लोगों को लाभ मिल रहा है। माना जा रहा है की यह ऐलान सरकार 2024 के इस अंतरिम बजट में कर सकती है। जिसका लाभ भारत के करोड़ो लाभार्थियों को मिलेगा।
केंद्र सरकार बढ़ा सकती है सब्सिडी
आपको बता दें की देश के कई अलग अलग राज्यों में कुछ ही समय पहले विधान सभा चुनाव संपन्न हुए हैं। लेकिन अभी तक केंद्र सरकार अपने किये वायदों को पूरा नहीं कर सकी है। इस राज्यों में “मोदी की गारंटी” वाला एड भी काफी चलाया गया था। अब अब बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार के ऐलान का इंतजार कर रहीं हैं। माना जा केंद्र सरकार इस बजट में उज्जवला योजना की सब्सिडी को 500 रुपये तक बढ़ा सकती है।
बढ़ेगी रसोई गैस की सब्सिडी
आपको बता दें की अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना पर 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाया गया था। इसके बाद में इस योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी का लाभ मिलने लगा था। अब खबर आ रही है की केंद्र सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 300 रुपये की सब्सिडी प्रदान कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो केंद्र सरकार भारत की महिला वोटर्स को आसानी से साध सकती है।
