नई दिल्ली: कहते है ‘मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है” इसी तरह का जज्बा लिए भारत की ‘प्रतिभाशाली’ IAS अनन्या सिंह ने मात्र 22 साल की उम्र वो कारनामा कर दिखाया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। इस लड़की ने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक किया, अब वह चीफ सेक्रेटरी के पद पर भी आसीन होने को तैयार है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनन्या अपनी पूरी जिंदगी टॉपर रही हैं। सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान अनन्या ने कक्षा 10 में 96% और कक्षा 12 में 98.25% अंक हासिल किए।
12वीं कक्षा पास करने के बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। जिसके बाद उन्होनें IAS अधिकारी के पद के लिए पढ़ाई करना शुरू की।
अपनी इस पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए वो रोजाना 7-8 घंटे लगातार पढ़ाई करती रही। अनन्या ने पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं उनके इंस्टाग्राम पर उनके 43.5K फॉलोअर्स हैं वो अपने इस्टा पर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी मनमोहक तस्वीरों के साथ वीडियो शेयर करती रहती हैं।