Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessसातवें आसमान से धड़ाम से गिरे सोने के दाम, दुकानों पर लगी...

सातवें आसमान से धड़ाम से गिरे सोने के दाम, दुकानों पर लगी लाइनें, जान लें अपने शहर के ताजा भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दामों में कमी देखी गई हैं। वहीं चांदी के भाव में कुछ बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में सोने के दाम 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम केपार चल रहें हैं। वहीं चांदी के दाम 74 हजार रुपये प्रति किलो के पार हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट वाले सोने की 10 ग्राम कीमत के बारे में बात करें तो यह 62365 रुपये है।

- Advertisement -

जब की 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम 74135 रुपये हैं। IBJA के मुताबिक बीते गुरूवार की शाम को 24 कैरेट सोने के दाम 62396 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। शुकवार को सोना सस्ता होकर 62365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इसी प्रकार से शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता तथा चांदी महंगी हुई है।

22 कैरेट सोने के दाम

IBJA के मुताबिक 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 62115 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने के दाम 57126 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहें हैं। 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने के दाम 46774 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहें हैं। वहीं 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने के दाम 36484 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहें हैं।

- Advertisement -

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने का भाव

यदि आप सोने या चांदी के दामों के बारे में घर बैठे पता लगाना चाहते हैं तो मात्र एक मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं। 22 तथा 18 कैरेट सोने के दामों को जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करें। इसके कुछ समय बाद आपको SMS की सहायता से जानकारी मिल जायेगी। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह तथा शाम के अपडेटेड दामों के बारे में जान सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular