नई दिल्ली : शादी का सीजन इन दिनों जोरो में है। बाजार लोगों की खरीददारी से भरा हुआ है। जिसमें सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों में निराशा का आलम देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में इस सप्ताह 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। सोने के घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में (Gold Price Today) में इस हफ्ते अच्छा-खासा इजाफा दर्ज किया गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार, 1 मार्च को 63,563 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार, 8 मार्च को यह सोना 66,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोने की कीमत में इस हफ्ते 2,460 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखने को मिला है।

चांदी की कीमतों में भी बड़ा उछाल

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच चांदी की कीमतें (Silver Price Today) भी उछलती नजर आ रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3 मई 2024 को हुई डिलीवरी वाली चांदी शुक्रवार 1 मार्च को 72,278 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, शुक्रवार 8 मार्च को यह 74,262 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इस तरह इस हफ्ते चांदी की कीमतों में 1984 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देखने को मिला है।

सोने का वैश्विक भाव

वैश्विक बाजार में सोने (Global Gold Price) में भाव शुक्रवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ था। कॉमेक्स पर सोना 0.94 फीसदी या 20.30 डॉलर की बढ़त के साथ 2,185.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, सोना हाजिर 0.88 फीसदी या 18.97 डॉलर की बढ़त के साथ 2178.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

चांदी का वैश्विक भाव

शुक्रवार को कॉमेक्स पर चांदी (Global Silver Price) की कीमतों को देखे तो 0.12 फीसदी या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 24.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी हाजिर 0.07 फीसदी या 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.31 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।